छत्तीसगढ़
खनिज विभाग द्वारा 04 ट्रैक्टर एवं जेसीबी लोडर मशीन किया गया जप्त
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद 09 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम लाफिनकला में रेत के अवैध परिवहन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 04 ट्रेक्टर वाहन जप्त किया गया। इसी तरह आज ग्राम खट्टी में रेत के अवैध भंडारण एवं परिवहन की शिकायत पर औचक जांच करते हुए जेसीबी लोडर मशीन को जप्त किया गया। जप्त सभी वाहनों को थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।