Blogछत्तीसगढ़

एक पेंड़ माँ के नाम” स्काउट गाइड ने वृक्षारोपण किया

स्काउट्स गाइड्स स्थानीय संघ द्वारा मिनी स्टेडियम परिसर में किया वृक्षारोपण

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के राज्य अध्यक्ष माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के मार्गदर्शन एवं आव्हान पर कैलाश सोनी राज्य सचिव के निर्देशन व जिला संघ महासमुन्द मार्गदर्शन में 11जुलाई को स्थानीय संघ महासमुन्द द्वारा विकास खण्ड स्तरीय “एक पेंड़ माँ के नाम” पर मिनी स्टेडियम परिसर महासमुन्द में वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  निखिलकान्त साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, विशिष्ट अतिथि  येत राम साहू जिला अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ, आनंद साहू उपाध्यक्ष जिला संघ अध्यक्षता कौशलेंद्र वैष्णव एवं आयोजक स्थानीय संघ के उपाध्यक्ष गण  देवीचंद राठी जी उपाध्यक्ष नपा, श्रीमती सीता टोंडेकर जी एवं स्थानीय संघ के सदस्यगण स्काउटर गाइडर व स्थानीय स्कूलों के स्काउट्स गाइड्स की गरिमामय उपस्थिति में संक्षिप्त कार्यक्रम शिशु संस्कार स्कूल के सभागार में स्वागत उद्बोधन आयोजक स्थानीय संघ अध्यक्ष कौशलेंद्र वैष्णव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा यह कार्यक्रम राज्य मुख्यालय रायपुरके जिला संघ के निर्देशन में एक पेंड़ माँ के नाम से पूरे राज्य में जिला , ब्लॉक व विद्यालय स्तर पर वृहद वृक्षारोपण किया जाना है साथ ही स्थानीय संघ का वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष जुलाई माह में वृक्षारोपण स्काउट गाइड संघ की ओर से किया जाता है इस कार्यक्रम में आप सभी की गरीमामय उपस्थिति हमारे स्काउट गाइड परिवार को प्रेरित करता है । आप सभी की सहयोग मार्गदर्शन से स्काउट गाइड स्थानीय संघ निरतंर प्रगति की ओर अग्रसर है आप सभी का बहुत बहुत स्वागत अभिनन्दन। उद्बोधन की कड़ी में  येत राम साहू जी जिलाध्यक्ष ने राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा आज पर्यावरण प्रदूषित होने का मुख्य कारण है पेड़ पौधों का संरक्षण नही होना इसलिये हम सब स्काउट गाइड परिवार मिलकर वृक्षारोपण करेंगे और संरक्षण भी करेंगे। जो हमारे स्काउट गाइड के नियम का एक भाग है। एक पेड़ माँ के नाम यह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है उनके सपने को हम सभी को साकार करना है। हमारे आस पास को पेड़ो से आच्छादित करेंगे। मुख्य अतिथि श्री निखिलकान्त साहू जी ने कहा कि यह पेड़ पौधे हमारे सृष्टि का एक अनोखा वरदान है। इन्ही से हम सबको जीवन मिला है। इसे सहेजना सवारना हम सभी का कर्त्तव्य है। आज पौधा लगा दिए फिर छोड़ दिये ऐसा नही करना है। कम से कम 2 3 महीना बारिस तक देख भाल करें फिर पौधा अपने आप बड़ा हो जाता है। इसे पेंड़ बनाना हम सभी की जिम्मेवारी है। तभी हमरा वृक्षारोपण सार्थक होगा। आप सभी ने मुझे याद किया सभी को धन्यवाद। सभी बच्चों को शुभकामनाएं। आभार प्रदर्शन करते हुए देवीचंद राठीजी उपाध्यक्ष नपा एवं स्थानीय संघ ने कहा पौधों को लगाना संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी तो बनता ही है साथ ही साथ जल की संरक्षण करना भी अति महत्वपूर्ण है। आप सभी अपने अपने घरों में भी आवश्यता अनुसार कम से कम जल का उपयोग करें। अनावश्यक जल की उपयोग से बचें। अपने दैनिक जीवन मे इसे शामिल करें। आप सभी स्थानीय संघ के विकास खण्ड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी बहुमुल्य समय देकर उपस्थित हुए साथ ही स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किये इसके लिए ब्लाक की ओर से आप सभी का धन्यवाद आभार। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक सहसचिव हीरेन्द्र साहू ने किया।

इस कार्यक्रम में ब्लाक पदाधिकारी गण एवं सदस्यों के साथ साथ दूज राम साहू पूर्व सरपंच खट्टी, हिना ढालेन ए बी ओ, श्रीवास्तव मैम प्राचार्य, कमल लुनिया पूर्व डी ओ सी, आर्यन , भूमिका लुनिया, प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव, लीनु चन्द्राकर डी ओ सी गाइड,तुलेन्द्र सागर जिला मीडिया प्रभारी, लता वैष्णव ब्लाक सचिव, राम कुमार साहू वरिष्ठ स्काउटर, मधु तिवारी वरिष्ठ गाइडर, प्रभा पंडा, विद्या दुबे गाइडर, होमेश साहू प्रभारी के साथ आशिबाई गोलछा शा उ मा विद्यालय, श्रीराम पाठशाला मिडिल स्कूल, शा डी एम एस स्कूल, शिशुसंस्कार स्कूल,वृंदावन स्कूल के स्काउट गाइड उपस्थित होकर मिनी स्टेडियम परिसर में पौधरोपण किये।

लता वैष्णव ब्लाक सचिव स्थानीय संघ महासमुन्द मो न +919926164043

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button