पदोन्नति में आरक्षण व विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम अजाक्स टीम ने ज्ञापन सौंपे
कुंजूरात्रे महासमुंद : दिनांक 13 सितम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स जिला इकाई महासमुन्द की ओर से प्रांतीय संगठन डॉ लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष, डॉ अमित मिरी प्रांतीय सचिव, जितेंद्र कुमार पाटले प्रांतीय संगठन सचिव एवं कमलेश ध्रुव जिलाध्यक्ष के दिशानिर्देश में अजाक्स जिला टीम के प्रतिनिधि मंडल में एस पी ध्रुव प्रांतीय संयुक्त सचिव, अनिल ढीढी जिला उपाध्यक्ष, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव, एम एल ध्रुव संगठन सचिव के नेतृत्व ने महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर महासमुन्द को ज्ञापन सौंपा जिसमे अजाक्स की ओर से छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा पारित आदेश के परिपालन में जब तक संवर्ग वार क्वांटिफाइबल डाटा उपलब्ध नही हो जाता तब तक राज्य में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति संवर्ग को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाय साथ ही अन्य संवैधानिक मांगो के समर्थन में ।छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिये प्रदेश के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति वर्ग कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी अजाक्स संगठन के प्रांतीय आह्वान पर 16 सितम्बर को सामुहिक अवकाश लेकर ज्ञापन सौंपना था किन्तु 17 का अवकाश 16 सितम्बर को सम्भावित होने के कारण 13 सितम्बर को ही महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अजाक्स के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का पालन करते हुए पदोन्नति में आरक्षण दिया जावे, माननीय सर्वोच्च के आदेश का पालन करते हुए अजा अजजा संवर्ग को पदोन्नति में आरक्षण दिये जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संसोधित अधिसूचना जारी किया जावे। जाती वार जनगणना 2011 के आधार पर अजा वर्ग को 17 प्रतिशत आरक्षण दिया जावे तथा नियोक्ता समिति की इकाई को अधार मानकर विधिवत आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए पुनः संशोधन विज्ञापन जारी कर भर्ती की प्रक्रिया की जावे। महाविद्यालयों में अतिथि प्राध्यापक भर्ती पर आरक्षण के आधार पर चयन किया जावे, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी विधि सम्मत आरक्षण का पालन कर अतिथि शिक्षकों में अजा व अजजा वर्ग के उम्मीदवार का चयन किया जावे। अजा व अजजा संवर्ग का विशेष बैकलाग भर्ती लंबित है रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जावे, संविदा भर्ती बंद कर नियमित नियुक्तियां की जावे,अजा व अजजा अधिकारी कर्मचारी पर अनावश्यक शिकायत पर निलम्बन व विभागीय जांच प्रारंभ की जाती है जब तक प्रामाणिक साक्ष्य न मिल जाय तब तक अधिकारी कर्मचारी को अनावश्यक परेशान न किया जाय। उपरोक्त विभिन्न मांगों को लेकर अजाक्स प्रांतीय कमेटी द्वारा 16 सितंबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था किन्तु 16 सितम्बर को सम्भावित धार्मिक त्यौहार सार्वजनिक अवकाश की संभावना को देखते हुए 13 सितम्बर को ज्ञापन सौपने के निर्णय के आधार पर जिला कलेक्ट को अजाक्स जिला टीम महासमुन्द के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन सौपने के समर्थन में के आर सागर, के के ठाकुर, कौशलेश सिंह, बी पी मेश्राम, योगेश मधुकर, चुनगु ध्रुव, रविन्द्र टण्डन, चित्र खटकर, सत्य प्रकाश साय, महेश ध्रुव, हर्ष प्रताप मन्नाडे, शिव कुमार ध्रुव, सहदेव ध्रुव, देवेंद्र मिर्चे, बल्लू राम नदत्तं, खोशील गेन्द्र, बाबूलाल ध्रुव, रामचरण ध्रुव, रघुवीर सिंह, रोहित ध्रुव, कुलेश दीवान, एन के देवदास, कोमल डहरिया एवं जिला के समस्त अजा अजजा अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हैं।
भवदीय तुलेन्द्र सागर जिला सचिवअजाक्स जिला टीम महासमुन्दमो न 7697337745
प्रत