रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा से दो व्याख्याता एस एल पाटकर को बेमचा स्कूल एवं तुलेन्द्र सागर को पदुमन सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़सिवनी में प्राचार्य के पद पर पदस्थ होने पर सकूँल केन्द्र बेमचा के समस्त स्कूल के शिक्षक साथी एवं शासकीय उ मा वि बेमचा के स्टाफ द्वारा दोनों पदोन्नत प्राचार्य को गुलदस्ता पुष्पहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी आत्मीय स्वागत कर शुभकामनाएं दिए।इस कड़ी में संकुल की ओर से समन्वयक टाकेश्वर प्रसाद साहू एवं संकुल के अंतर्गत समस्त संस्था के प्रमुख व शिक्षकों द्वारा उद्बोधन में पदोन्नत प्राचार्यों द्वारा विद्यालय के लिये किये गये कार्यों को याद करते हुए आगे भी बहुत अच्छे कार्य करने एवं विद्यालय विकास के लिये उत्तरोत्तर कार्य करने के लिये सभी ने अपेक्षा रखते हुये शुभकामनाएं दिए ।
इस अवसर पर संकुल अंतर्गत लखनु राम निर्मलकर अध्यक्ष एस एमडीसी , देवेंद्र चन्द्राकर सरपंच, भगत राम साहू, रविकांत चन्द्राकर, शहनाज बानो खान, विजयलक्ष्मी शर्मा , टाकेश्वर साहू, कुरैशी सर, धनगर सर, गोस्वामी सर, साजिद कुरैशी, सीमा चन्द्राकर, खेमिन साहू, हायर सेकंडरी शिक्षक स्टाफ से पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, डॉ सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, मिडिल स्कूल से जी एल साहू, खेमिन जलक्षत्री, प्राथमिक स्कूल से सीमा चन्द्राकर, याद राम योगी, शकुंतला सोनी, सुषमा सागर, चेष्टा राय, रुक्मणी साहू, जागेश्वरी गोस्वामी, आकांक्षा पात्रे एवं समस्त संकुल के शिक्षक गण उपस्थित रहा
