भक्तों के द्वारा भगवान के पास मांग नही करनी चाहिए।
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द,अयोध्या नगर स्थित श्रीराम वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर वार्ड नं. 10 के पार्षद एवं नगरीय निकाय प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक देवीचन्द राठी, भाजपा नेत्री श्रीमती सुजाता विश्वनाथन, पार्षद प्रतिनिधी महेन्द्र सिका युवा भाजपा नेता पप्पु ठाकुर ने कथा श्रवण की। भागवत कथा के व्यासपीठ में विराजित कथा वाचक पं. मुरलीधर दूबे श्रीधाम वृन्दावन क्षेत्र वालों के मुखारबिन्द से द्वितीय दिवस पर बताया गया कि भक्तों के द्वारा भगवान के पास मांग नही करनी चाहिए। बिना मांग के भगवान सब कुछ देते है। निःस्वार्थ भाव से भक्ति करे। आज देश में विध्वंशकारी ताकतें हावी हो रही है। देशदा्रेह बढ़ रहा है। धर्म पर चोट पहुंचानें वालों से सावधान रहे भागवत कथा के माध्यम से जगाने का काम किया जा रहा है। आप सभी जागे सोना बन्द करें। कथा श्रवण उपरान्त महाआरती सम्पन्न हुई। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन परमेश्वर ठाकुर एवं वार्डवासियों के द्वारा आयोजित है। ईमलीभाठा में दान मे प्राप्त जमीन पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पं. मुरलीधर दुबे की संस्था द्वारा निर्माणाधीन है। शहर वासियों से पं. दुबे जी ने आर्थिक सहयोग की अपील की है। जिससे मंदिर भव्य बन सके। मंदिर मे माॅं दूर्गा जी एवं भगवान शिव परिवार का भी मंदिर बनेगा।