छत्तीसगढ़
राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन आज
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय भव्य डीजे डांस का आयोजन ग्राम बकमा रखा गया हैं । जिसमे राज्य स्तर के प्रतिभागियों को
आमन्त्रित किया गया है । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच विनोद चंद्राकर है के नेतृत्व में समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसमें सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरस्कार 10000 ,द्वितीय 7000 ,तृतीय 5000 ,चतुर्थ 3000, पंचम 2000 , षष्ठम 1000, इसी प्रकार में युगल प्रथम 4000,द्वितीय 3000 ,तृतीया 2000 ,चतुर्थ 1000 ,तथा एकल में प्रथम 3000,द्वितीय 2000, तृतीय 1000, चतुर्थ 700, रखा गया हैं। प्रतिभागी इस नंबर पर 7049939733 संपर्क कर अपना एंट्री ले सकते है।