छत्तीसगढ़

कुंभकरण की मनोरम झांकी पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

कुजूरात्रे महासमुन्द माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान कुंभकरण की मनोरम झांकी पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसमें कुंभकरण विश्व की समस्त मानव जाति को समझ रहा की है मनुष्यों जिस प्रकार मैंने निराकार परमपिता परमात्मा शिव से परमात्मा ज्ञान प्रकाश प्राप्त कर अज्ञानता की नींद से जागा है ठीक उसी प्रकार आप सभी इस अज्ञानता की नींद से जागिए अब सोने का समय नहीं है परमात्मा का अवतरण”इस धरा पर हो चुका है  कलयुग महाविनाश है द्वार पर खड़ा है,एवं स्वर्णिम युग सतयुग आने ही वाला है, साथ-साथ लेजर शो के माध्यम से आत्म अनुभूति परमात्मा अनुभूति कराई जा रही है, अमरनाथ गुफा भी बनाई गई है, ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें मनुष्य जीवन का लक्ष्य आत्मा और परमात्मा का गुप्त ज्ञान तीन लोक की बातें, मनुष्य आत्माओं के 84 जन्मों की अद्भुत कहानी निशुल्क बताई जा रही है : लिंक कराते समय महासमुंद सेवाकेंद्र उपकार भवन, इनचार्ज ब्रम्हा कुमारी प्रिती बहन,मो.9977184835, 7577145064

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button