छत्तीसगढ़

) दिव्य जीवन संघ, शिवानंद योग मित्र मंडल, शिवानंद मातृशक्ति समिति द्वारा 20 से 30 दिसम्बर 2024 तक आयोजित है। शिविर

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द । दिव्य जीवन संघ, शिवानंद योग मित्र मंडल, शिवानंद मातृशक्ति समिति द्वारा स्वामी शिवानंद सरस्वती योग भवन में 11 दिसम्बर को गीता जंयती मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रातः 6 बजे योग-भवन से प्रभात फेरी निकाली जावेगी। दोपहर 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद्भगवद गीता का सम्पूर्ण पाठ होगा, रात्रि 7 से 8 बजे तक गीता पर स्वामी रामसुखदास जी महाराज की व्याख्या कृत प्रबोधनी गीता का पाठन होगा। रात्रि 8 से 8.30 तक हरीनाम संकीर्तन, आरती उपरोत समापन होगा। उपरोक्त योग भवन में नगर के साधक गण की उपथिति का आग्रह किया गया है।

योग प्रशिक्षण शिविर 20 दिसम्बर 2024 से

 

महासमुंद। योग प्रशिक्षण शिविर (34 वां वर्ष) दिव्य जीवन संघ, शिवानंद योग मित्र मंडल, शिवानंद मातृशक्ति समिति द्वारा 20 से 30 दिसम्बर 2024 तक आयोजित है। शिविर शिवानंद कुटीर योगाश्रम डोंगरगढ़ के संचालक व योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में स्वामी शिवानंद सरस्वती योग भवन कचहरी चौक महासमुंद में होगा। इस 11 दिवसीय योग शिविर में योगाभ्यासी प्रशिक्षणार्थियों को आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग निद्रा व षटकर्म की क्रिया, दीर्घशंख प्रज्ञालन एवं जलनेती, कुंजल की क्रियाएं कराया जाएगा। रविवार 29 दिसम्बर 2024 को कौंदकेरा जंगल में हठयोग की क्रियाएँ दीर्घशंख प्रक्षालन, जल नेति एवं कुंजल का अभ्यास होगा। पंजीकृत योगाभ्यासी ही सम्मिलित होंगे आग्रह है कि योग शिविर में शामिल होकर पंजीयन करा लें। विदित हो कि दीर्घशंख प्रक्षालन की क्रिया महत्वपूर्ण है, जो स्वामी के निर्देशन में किया जाता है, जो संपूर्ण शरीर के शुद्धिकरण का अभ्यास है। योगाभ्यास का समय पुरुष वर्ग/महिला वर्ग संयुक्त समय प्रातः 5.30 बजे से 7 बजे एवं सायं 7.00 से, 8.30 बजे, महिला वर्ग बच्चों का दोपहर 4.00 बजे से 5 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन रोगोपचार के लिए प्रातः 7 से 8 तक समय निर्धारित किया गया है, जिसमें स्वामी द्वारा रोग उपचार के लिए आसन बताएंगे। पंजीयन के लिए मो. नं. 99937-28118 एंव 98263-06478 में सम्पर्क कर सकतें है। आयोजकों ने नगर व ग्रामवासियों से योग शिविर में शामिल हो लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button