छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत एम के बाहरा में मां शाकंमभरी जयंती मनाया गया जिसमें मुझे अति विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल होकर मां भगवती
।
महासमुंद 8 2 2024 दिन गुरुवार को हमारे ग्राम पंचायत एम के बाहरा में मां शाकंमभरी जयंती मनाया गया जिसमें मुझे अति विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल होकर मां भगवती शाकंमभरी की पूजा करने का शुभ अवसर मिला जिसमें कोरिया मरार पटेल समाज द्वारा मुझे और साहू समाज के मुख्य राम नारायण साहू जी देवक राम साहू जी लाला खिलेश राम साहू जी पांनस साहू जी पप्पू तिलक साहू जी नेमू साहू जी भगवा गमछा मां शाकंमभरी के चित्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया मैं ग्राम पंचायत सरपंच कमल साहू कोरिया मरार पटेल समाज के अध्यक्ष श्री नीलकंठ पटेल जी नेतराम पटेल जी भेख लाल पटेल जी देवचरण पटेल जी उपसरपंच योगेश्वर पटेल जी दीपक पटेल जी एवं मरार पटेल समाज को कोटि-कोटि धन्यवाद आभार

