छत्तीसगढ़
समिति से धान परिवहन नहीं होने पर धान खरीदी बंद करने की सूचना ।
संपादक कुंज कुमार रात्रे हमारे द्वारा पूर्व में दिये गए पत्र ,छत्तीसगढ़ शासन की धान खरीदी नीति के परिपालन में जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों में सुचारू रूप से धान का खरीदी किया जा रहा है. ।
आज दिनांक 06.12.2024 तक जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों में बफर लिमिट से अधिक धान की खरीदी हो गई है। उपार्जन केन्द्रों से धान के परिवहन के अभाव में बफर लिमिट से अधिक धान की खरीदी हो जाने तथा खरीदी धान को फड़ में रखने के लिए जगह का अभाव हो रहा है। जिससे जगह के अभाव में उपार्जन केन्द्रों के द्वारा धान खरीदी करना संभव नहीं है। जिसकी सूचना आपकों पूर्व में