छत्तीसगढ़
दिन रविवार को प्रातः समय 11.00 बजे कर्मचारी भवन महासमुन्द में महत्वपूर्ण बैठक रखा गया है
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद बैठक-सूचना समस्त लिपिक कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि छ.ग. लिपिक वर्गीय शास. कर्मच. संघ के जिलाध्यक्ष श्री के. के. चंद्राकर दिनांक 30.11.2024 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे है, फलस्वरूप जिला शाखा महासमुन्द के जिलाध्यक्ष का मनोनयन/निर्वाचन का कार्यक्रम, सेवानिवृत्त लिपिक कर्मचारियों का सम्मान समारोह एवं वर्ष 2025 का कैलेण्डर प्रकाशन हेतु दिनांक 08.12.2024 दिन रविवार को प्रातः समय 11.00 बजे कर्मचारी भवन महासमुन्द में महत्वपूर्ण बैठक रखा गया है।
आरअतएव आप सभी से अनुरोध है कि उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का कष्ट करेंगे । प्रति,
1. समस्त तहसील अध्यक्ष, जिला महासमुन्द । 2. समस्त विभाग/कार्यालय जिला महासमुन्द ।