साथ धूम मचाया,सुनील तिवारी फिल्म स्टार नाइट प्रारंभ हुआ,
राजधानी में राज्य आंदोलनकरियों का रजत जयंती राज्योत्सव सैकड़ो कलाकार हजारों आंदोलनकारियों के प्रदर्शन के साथ धूम मचाया,सुनील तिवारी फिल्म स्टार नाइट प्रारंभ हुआ, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान के साथ रजत जयंती पर स्मारिका का हुआ विमोचन- दुबे
संपादक कुजूरात्रे महासमुंद महासमुंद रायपुर 23 अक्टूबर 2024। राज्यो त्सव के संस्थापक प्रमुख राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी का रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर सैकड़ो लोक कलाकारों द्वारा भव्य आकर्षक नृत्य करते हुए साहू कंपलेक्स टिकरपारा से 3:00 बजे प्रारंभ हुई।लोक नृत्य के साथ हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल थे रैली का नेतृत्व छसपा अध्यक्ष जी.पी.चंद्राकर,अनिल दुबे,दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन महेंद्र कौशिक,वेगेन्द्र सोनवेर,छन्नू साहू आदि कर रहे थे।सैकड़ो लोक कलाकार अपनी नृत्य प्रदर्शन करते हुए सिद्धार्थ चौक,कालीबाड़ी चौक, श्याम टॉकीज,पुरानी बस्ती,कंकालिन पारा,आजाद चौक,तात्यापारा,फूल चौक,शारदा चौक,जय स्तंभ चौक, कचहरी चौक,मोती बाग,महिला थाना चौक,कालीबाड़ी चौक,सिद्धार्थ होते हुए साहू परिसर में समापन हुआ। मंदार थाप मंजीरों की धूम के साथ लोक नृत्य बहुत मनमोहक और आकर्षक लग रहा था। जिसमे कवर्धा क्षेत्र के करमा नृत्य राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत है रायगढ़ जिला का करमा भी बहुत लोकप्रिय है। इन मंडलियों के साथ तुमगांव क्षेत्र का राउत नाचा, बस्तर का मांदरीऔर अन्य जगहों के पंथी और राउत नाचा शामिल था। 25वां राजस्व का प्रथम चरण का कार्यक्रम साहू कंपलेक्स भवन का हाल में प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में संपन्न हुई।कार्यकर्ताओं को अनिल दुबे,दीनदयाल वर्मा,महेंद्र कौशिक, वेगेंद्र सोनवेर,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन आदि ने संबोधित किया।दूसरे चरण में राज्योत्सव कार्यक्रम में सैकड़ो लोक कलाकारों द्वारा राजधानी के प्रमुख सड़क चौक चौराहा में रुक-रुक कर अपना कला का प्रदर्शन किया कलाकारों को देखने चौक चौराहा में भीड़ लग जाती थी। राज्योत्सव के तीसरे चरण के कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी का सम्मान मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण विधायक, के. के.अग्रवाल एवं दाऊ जी. पी.चंद्राकर के हाथों सम्मानित होंगे सम्मानित होने वालों में स्व. हरि ठाकुर, स्वर्गीय बैजनाथ वर्मा,स्वर्गीय मोतीलाल त्रिपाठी, स्वर्गीय सुंदरलाल साहू,स्वर्गीय परमानंद वर्मा, स्वर्गीय इंजीनियर अशोक ताम्रकार, हरिशंकर दुबे,स्वर्गीय रामजी लाल सूबेदार,भुवन लाल पटे,लालाराम वर्मा गणपति पटेल हैं सम्मान समारोह एवं रजत जयंती राज्योत्सव के स्मारिका और विमोचन के बाद रात्रि छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार सुनील तिवारी के रंग झांझर टीम द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक गीत नृत्य एवं प्रहन्न प्रारम्भ हुआ। अशोक कश्यप उप संगठन सचिव मो. 9009087379