छत्तीसगढ़

पत्रकारों ने निकाली तिरंगा रैली, गांधी प्रतिमा के समक्ष लहराया तिरंगा 

पत्रकारों ने निकाली तिरंगा रैली, बापू को किया प्रणाम

कुंजूरात्रे महासमुंद प्रिंट मिडिया पत्रकारों के संगठन प्रेस क्लब द्वारा देश की स्वाधीनता का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने ध्वजारोहण किया। पत्रकारों ने निकाली तिरंगा रैली, बापू को किया प्रणाम।आजादी के महापर्व पर पत्रकारों ने प्रेस क्लब से तिरंगा रैली निकाली जो प्रेस क्लब भवन से शुरु हुई और कलेक्टोरेट, गांधी चौक, बिठोबा टाकीज चौक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक होते हुए पुनः प्रेस क्लब पहुंची। इस बीच पत्रकार साथियों ने कलेक्टोरेट स्थित बाबू प्रतिमा को नमन किया। अंत में प्रेस क्लब के समस्त साथीगण जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठजनों में रामकुमार तिवारी “सुमन”, सालिक कन्नौजे, आंनदराम साहू, अनिल चौधरी, महासचिव रवि विदानी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती, सहसचिव अमित हिषीकर, कार्यकारणी सदस्य जसवंत पवार, देवीचंद राठी, जितेंद्र सतपथी, पूर्व पदाधिकारी उत्तरा विदानी, विपिन दुबे, संजय यादव, सदस्यगण राकेश झाबक, प्रभात महंती, भरत यादव, ललित मानिकपुरी, छबिराम साहू, कुंजु रात्रे मौजूद रहे। वहीं कुछ सदस्य एक साथी के परिजन के निधन और अंत्येष्टि में शामिल होने के चलते उपस्थिति नही दे पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button