जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज बसना
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद बसना थाना अंतर्गत ग्राम जाड़ामुड़ा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निराकार प्रधान, पिता-दासरथी प्रधान, निवासी- जाड़ामुडा की रिपोर्ट पर अशोक प्रधान, पिता-गौतम प्रधान, ग्राम-जाड़ामुड़ा के विरुद्ध बसना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराध क्रमांक 554/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115(2),351(2) पंजीबद्ध किया है। वहीं दूसरा पक्ष अशोक प्रधान ने निराकार प्रधान,मनोहर प्रधान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट,जान से मारने की धमकी दिये जाने का लिखित आवेदन थाने में दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक निराकार प्रधान एवं अन्य व्यक्तिओं के खिलाफ बसना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।उल्लेखनीय है कि, बहुचर्चित जाड़ामुडा धान घोटाले के आरोपी जिनके खिलाफ 29 जनवरी 2024 भादवि की धारा 420,467,468,471, 120 बी 34 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है।
अपराध दर्ज होने के पश्चात् दस माह बीत चुका है और बसना पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सबसे अहम् पहलू यह है कि, जिनके खिलाफ मे मामला दर्ज है, और पुलिस के रिकॉर्ड में आरोपी फरार हैं । वहीं आरोपी बसना थाने में आकर एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाता है और *बसना पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती है आखिर क्यों –?*
बहुचर्चित जाड़ामुडा धान घोटाले में कुल 11 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज है?
जिसमें सात माह बाद मुख्य आरोपी उमेश भोई सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं। बचे हुए शेष आरोपी खुले आम घूम रहे हैं और बसना पुलिस जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है? इसका स्पष्ट नजारा अभी देखने को मिला है।मारपीट मामले का आवेदक निराकार प्रधान जाड़ामुड़ा धान घोटाले का आरोपी है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इसकी जांच करवाता हूं।
राजेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी, बसना