छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक अवैध माइनिंग में संलिप्तता पाए जाने पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर  लंगेह ने मैदानी अमलों को और सक्रिय करने की जरूरत पर जोर दिया एप्प के माध्यम रकबे का सत्यापन करेंगे अधिकारी

संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद 06 नवंबर 2024/ कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने राज्योत्सव की सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही आम जनता की उत्साहजनक मौजूदगी के लिए भी जिलेवासियों को बधाई दी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अमला अपने मैदानी अमले को सक्रिय करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदारों को कोटवारों की बैठक लेकर आवश्यक सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए निर्देश दिए।  लंगेह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता में है। इसलिए घटना से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से पहुंचे। जमीन विवाद के मामलों को भी प्राथमिकता सुलझाने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने बैठक में अवैध शराब और अवैध माइनिंग पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन में यदि ग्राम पंचायत के सरपंच की संलिप्तता पायी जाती है तो उसके विरूद्ध धारा 40 के तहत बर्खाश्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने स्थानीय निर्वाचन के लिए 01 अक्टूबर 2024 के अनुरूप नाम जुड़वाने के लिए सभी बीएलओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाता फॉर्म ‘क’ भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश विद्युत विभाग और क्रेडा विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ आम लोगों को मिलना सुनिश्चित करें। श्री लंगेह ने 15 वर्षां से अधिक हो चुके वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया के लिए जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक 14 नवम्बर से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए रकबे का सत्यापन के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें एप्प के माध्यम से आबंटित गांवों के रकबे का सत्यापन आगामी तीन दिनों करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही कहा धान खरीदी के लिए स्थापित किए गए सभी 16 जांच चौकियों को आज से सक्रिय करें और जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वे मौके पर मौजूद रहें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनमन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त पत्र सहित आदि की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  एस. आलोक, एसडीएम  उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौ

जूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button