आशियाना बृद्ध आश्रम ओल्ड एज होम में मनोसामाजिक परामर्श शिविर किया गया.
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद दिनांक 28 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, श्री मती नीलू घृतलहरे डीपीएम, डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य के समन्वय से महासमुंद नयापारा – आशियाना बृद्ध आश्रम ओल्ड एज होम में मनोसामाजिक परामर्श शिविर आयोजित किया गया. समाज में हर एक व्यक्ति विशेष है, और महत्वपूर्ण है, आज बृद्ध परिवार से जरूर अलग है परन्तु अभी भी समाज के साथ है. हमेशा बुजर्गो का सम्मान करना चाहिए, कहीं न कहीं हम सब एक दिन उनके ही जैसे जीवन यापन करेंगे. आज आप बुजर्गो का सम्मान करेंगे तो आपका एक दिन सम्मान होगा, आज कल समाज में यह देखा जा रहा है, जब तक उनके पास धन दौलत है, तब तक उनके साथ है, उनके शरीर ठीक है, अपने और पुरे परिवार का देखभाल सारी घर का बोझ उनके ऊपर था तब तक ठीक था, एक दिन ऐसा समय आ गया कि वही माता पिता जब उनको जीवन में सुखी का पल जीवन यापन करना चाहिए, उस दिन आज बृद्ध आश्रम में दिन काट रहे है. यहाँ तक उनके हिस्से जमीन जयदाद तक उनके पास नहीं है, परिवार में वही बद्ध अब बोझ के समान बन गया है. समाज में हर व्यक्ति जन्म लिया है तो उनकी मृत्यु निश्चित है, हर व्यक्ति को सम्मान जनक जीने का अधिकार है, हर घर में बुजर्ग माता पिता है, हमेशा उनकी सम्मान करें. उनको दुःखी, चिंता ग्रस्त ना करे, ताकि बुजर्ग माता पिता की मानसिक स्थिति ठीक रहे. आशियाना बृद्ध आश्रम, ओल्ड एज होम में पहुँचे वाहाँ 24 ब्रद्ध अपना खुशियाँ बाट कर अपना आपस में मस्त है. सभी बृद्ध को मनोसामाजिक परामर्श दिया गया, ऐसे बृद्ध नशे की लत उनको हर हाल में छोड़ने हेतू सलाह दिया गया, विशेष रूप से ठंड के मौषम में अपने देखभाल के साथ, तनाव को कम करने के लिए मनोरंजन का सहारा ले, साथ ही योगा, ध्यान करे ताकि शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहे. मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल स्पर्श क्लीनिक से पहुचे रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता.