सरपंच द्वारा जातिसूचक गाली- गलौच कर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत कलेक्टर से की गाई
सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला गहराया
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम कुकराडीह व तेंदुवाही के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को ग्राम के सरपंच जीवन लाल साहू द्वारा जाति सूचक गाली-गलौच करने, लोगों से अभद्र व्यवहार करने तथा ग्रामीणों के द्वारा विगत 50 वर्षों से काबिज़ जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने के अलावा अपने सहयोगियों और बाहर से आए अन्य समाज के लोगों को ग्राम की सरकारी जमीन में जमीन देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। साथ ही सरपंच द्वारा किए जा रहे कामों का विरोध करने वालों के साथ सरपंच द्वारा अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायत कलेक्टर से की है।
बुलेट न्यूज़ से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरपंच द्वारा 20-25 एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन पर दुकान, मकान और खेती करने की बात को ग्रामीणों ने बताया है। इसी तारतम्य में आज वहां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उक्त सरपंच के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बुलेट न्यूज़ को बताया कि ग्राम कुकराडीह के सरपंच ने खसरा नंबर 270,122,275, 512,592 में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। साथ ही सरपंच के द्वारा अपने कुछ लोगों को व्यक्तिगत लाभ देते हुए ग्रामीणों के द्वारा काबिज जमीन को बलपूर्वक हटाकर खुद कब्जा कर लिया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त ग्राम वासियों को उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।