संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद सैकड़ों किसान निर्धारित घोषणा अनुसार अवैध करणी कृपा उद्योग के द्वारा शासकीय भूमि,काबिल कास्त भूमि, नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि,आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि पर बलात कब्जा के सारे दस्तावेज लेकर जिलाधीश माननीय उच्च न्यायालय का कर रहे हैं अवमानना,पहुंचे जिलाधीश कार्यालय, जिलाधीश ने सैकड़ो किसानों के समक्ष भेजा एडीएम को जिस पर ज्ञापन दर्ज कर ईडी, प्रधानमंत्री भारत सरकार,मुख्यमंत्री, गृह विभाग भारत सरकार,मुख्य सचिव को भेजकर 30 दिन पर कार्यवाही नहीं होने पर घोषणा कर प्रतिदिन अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड में घुसकर करेंगे आत्मदाह जिसकी पूरी जवाबदारी जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक महासमुंद,मुख्यमंत्री छग शासन की होगी – किसान मोर्चा
महासमुंद 24 जनवरी 2025 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक कार्य औद्योगिक प्रदूषण, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन करने मुख्यमंत्री को 8 अगस्त 2024 को जन्म दर्शन में दिए प्रमाणित ज्ञापन पर आदेश पर कार्यवाही करने के लिए आंदोलन रात राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ सहित किसान मोर्चा द्वारा दोपहर 2:00 बजे राम मनोहर लोहिया जी को माल्यार्पण कर सभा के पश्चात रैली पदयात्रा कर सैकड़ो किसान आवैध करणी कृपा उद्योग के द्वारा शासकीय भूमि, काबिल कासत भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि,आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि पर बलात कब्जा के सारे दस्तावेज लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे जिलाधीश ने किसानों के समक्ष एडीएम को भेजो ज्ञापन दर्ज कर ईडी भारत सरकार,प्रधानमंत्री भारत सरकार,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,गृह सचिव भारत सरकार, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भेज कर 30 दिन पर कार्यवाही नहीं होने पर घोषणा कर प्रतिदिन अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड में घुसेंगे घुसकर करेंगे आत्मदाह जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिलाधीश महासमुंद पुलिस अधीक्षक महासमुंद मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की होगी। सभा रैली का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी सत्याग्रह आंदोलन कारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र सोनवेर,लालाराम वर्मा,छन्नू साहू, बृजबिहारी साहू,श्यामूराम सेन, अशोक कश्यप दशरथ सिन्हा , नाथूराम सिन्हा,हेमसागर पटेल लीलाधर पटेल,परसराम ध्रुव,अवध साहू,करण साहू, रमेश साहू, जनकु साहू,भोला साहू ,शत्रुघ्न साहू, तोशन सिन्हा ,डेविड चंद्राकर,कुमार बरिहा, गोपाल साहू,बोधन यादव,उदय चंद्राकर, बेणीराम पटेल,अगर सिंह दीवान,धर्मेंद्र यादव, पंचराम भास्कर, राधाबाई सिन्हा, टुकेश्वरी ध्रुव, रमशिला पटेल, श्याम बाई ध्रुव,कुमारी ध्रुव, थग़न सिन्हा,धनेश्वरी यादव, पुनाई पटेल, गणेशिया ध्रुव आदि ने किया।आंदोलनकारी किसानों द्वारा 12 सूत्रीय प्रमाणीत दस्तावेज के साथ मांग पत्र सौंपा गया।जिसमेंप्रमुख रूप (1)अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड खैरझीटी कौवाझर द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 1020 1023/2,1024,1025, 1027/2, 1038,1101,1111,काबिल कास्त भूमि खसरा नंबर 1012, 1014, 1015, 10161017, 1021,1022, 1023,1027,1028,1029,1031,1032,1033,1034,1035,1036,1039, सिंचाई विभाग की भूमि 1024 आदिवासी भूमि 1009,1011, 1085,1089,1109, 1110 ,1113, 1008/1,1008 /2 1008 / 3 नेशनल हाईवे की भूमि खसरा नंबर 86,87,88,89, 90,99/2 किसानों की भूमि 1054/4,1077/ 4, 1082/1, 1082/2, 1082/3, 1082/4, 1082/5,1087, 1103/1,1103/4 की भूमि पर बलात कब्जा कर संचालित किया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश क्रमांक 13/2023 माननीय रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश के आदेश का परिपालन हेतु प्रस्तुत किया गया है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने 8 अगस्त 2024 को जनदर्शन कार्यक्रम में टोकन क्रमांक 2 5 0 7 2 4 0 1 7 5 1 4 में जिलाधीश महासमुंद को परिपालन करने निर्देशित किया गया है जल्द ही परिपालन किया जावे।(2)अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के औद्योगिक प्रदूषण से क्षेत्र के 15 गांव सहित महासमुंद शहर तक प्रदूषण फैल रहा है जिससे प्रतिदिन साफ सफाई में सैकड़ो रुपया हजारों लोगों का खर्च हो रहा है जिसकी देनदारी अवैध करणी कृपा उद्योग की है।डी एम के संज्ञान में स्पष्ट है छोटे मोटरसाइकिल, कार, डीजल कृषि यंत्र अगर प्रदूषण फैलाते हुए चेकिंग में पाए जाते हैं तो तत्काल जप्ती और हजारों रुपए छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ियों को लाखों रुपए चालान प्रतिदिन हजारों नागरिकों को फाइन हो रहा है जनता पटा रही है अवैध करणी कृपा उद्योग से धान सहित सब्जी,कुआं का पानी,तालाब का पानी, घर बार,स्कूल,अस्पताल प्रदूषित हो रहे हैं जिसकी प्रमाणित शिकायत दर्ज है पर प्रशासन मुकदर्शक है क्यों कार्यवाही किया जाए।(3)अवैधानिक कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड का सशर्त डायवर्सन भारत का पहला प्रकरण है जो आर्थिक लाभ लेकर कर दिया गया है,माननीय उच्च न्यायालय ने भी उसे अनुचित माना है जिस पर किसानों की आपत्ति,अपील प्रकरण का निराकरण के लिए पूर्व में जिलाधीश प्रभात मालिक किसानों के पदयात्रा 12 अक्टूबर 2023 को एसडीएम उमेश कुमार साहू,नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा,पटवारी, पुलिस अधीक्षक की बैठक में आपत्ति अपील की सुनवाई निराकरण के निर्देश दिए थे जो आज दिनांक तक लंबित हैं निराकरण करने लगातार सुनवाई प्रारंभ किया जावे।(4)स्थानीय रोजगार अवैध करणी कृपा उद्योग में बेईमानी है फर्जी रजिस्टरों पर बिना जिलाधीश के अनुमति के साथ 80% स्थानीय रोजगार का दावा के साथ निशुल्क रजिस्ट्री कराया था जिस पर कंपनी ने 65% भारी लोगों को रोजगार दिया है छत्तीसगढ़ का स्थानीय प्रमाण पत्र समस्त कर्मचारियों का प्रस्तुत किया जाए जिससे स्थानीय रोजगार की कलई खुल जाएगी बाहरी लोगों के कार्यरत होने से क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है।(5)अवैध करणी कृपा पावर उद्योग द्वारा ग्राम खैरझिटी, मालीडीह आने जाने का रास्ता का उपयोग करना असंभव है वहां कंपनी द्वारा दोनों तरफ अवैधानिक गेट खड़ा किया है जांच कर अभिलंब बंद कराई जावे। (6,)अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कब्जा किए गए नेशनल हाईवे की भूमि खसरा नंबर 86,87,88,89,89/1,90,99/2 जिसको पूर्व में सूचना देकर प्रधानमंत्री कार्यालय की हस्तक्षेप से रुकवाने में सफल हुए थे पटवारी धर्मेंद्र बना रहे अरविंद चंद्र का नया तहसीलदार के घर पांडा वीडियो उमेश कुमार साहू थाना तुम गांव ऐसी नेताम ने इस पर किसानों पर फर्जी फिर दर्ज कराकर दर्जनों किसानों का आरोपी बनाएं आरोपी बनाकर कब्जा कराया है जिस पर कार्यवाही किया जावे विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक धरोहर सिरपुर बांध नयापारा में प्रदेश की धरोहर है औद्योगिक प्रजनन से क्षेत्र की शांति एवं संस्कृति एवं संस्कृति आप संस्कृत में बदल जाएगी प्रधान 1970 में रहे 19 तारीख के नाम से निधन मजदूर जीवन यापन के लिए काबिल कहां से भूमि शासन द्वारा वंचित किया गया है अधिकार अभिलेख 1929 में स्पष्ट हो जाता है किसान योजना प्रमाणित प्रति दर्ज किया है जिस पर तत्काल कार्रवाई किया जावे लगभग एक दर्शन गांव के छात्र पढ़ने प्रतिदिन दोनों गांव आते जाते हैं कल कारण खुलने से वातावरण शांति का होगा जैसे कुर्ला सेंटर या मान्य उद्योग क्षेत्र में देखा गया है वैधानिक रिपोर्ट खोलने से क्षेत्र में लगातार अपराधी घटना घटित हो रही है आदि शामिल है।अशोक कश्यप राज्य आंदोलनकारी जिला संगठन प्रभारी सत्याग्रह आंदोलन प्रभारीमो.9009087379
