मेकाहाम महासमुंद एन एच एम कर्मचारियों के द्वारा आर जी मेडिकल कालेज कोलकाता में हमारी डॉक्टर साथी के साथ हुए निर्दयी हिंसा के विरोध में काली पट्टी लगा कर विरोध किया गया.
काली पट्टी लगा कर विरोध किया गया
कुंजूरात्रे महासमुंद दिनांक 17 अगस्त 2024 को मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुंद में एन एच एम कर्मचारियों के द्वारा आर जी मेडिकल कालेज कोलकाता में हमारी डॉक्टर साथी के साथ हुए निर्दयी हिंसा कुरता पूर्ण घटना के विरोध में काली पट्टी लगा कर विरोध किया गया.जिसमें ।सभी प्रकार के सेवाओं बाधित रहा जैसे ओ पी डी, एन सी डी, एन सी पी पी एन सी फेमली प्लानिंग काउंसलिंग, टीबी, तम्बाकू, आईसीटीसी, लेब, फिजिओथ्रीरेपी, मानसिक स्वास्थ्य, सिकल सेल, टीकाकरण, एनआरसी, लेब जांच आदि सभी डिपार्टमेंट प्रभावित रहा, सिर्फ आपात कालीन सेवा ही चालू रहा, जिला स्तर के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य मंदिर व उपस्वास्थ्य केंद्र में भी गहरा असर दिखा आमजनता दर दर भटकते रहे, शासन प्रशासन किसी प्रकार का जिम्मेदारी उठाने के लिए ततपर नही है, यह घटना घटित होने के बाजूद भी अपराधी को कोइठोस सजा नही मिला है जिसके चलते एक ओर शासन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पिट कर ढिंढोरा पीट रहा है, बेटियाँ को जन्म दिया बड़ा किया पढ़ाया लिखाई कराया और जाकर अपने पैर में ख़डी हुई तो उनके साथ निर्दई घटना का अंजाम दे रहे है. कोई समाज अछूता नही है. इसी घटना को लेकर महासमुंद जिले के एन एच एम कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी लगा कर विरोध किया गया. जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे, अर्चना तोमर, प्रवीण नागदेवे, दुर्गा पटेल, त्रिवेणी चक्रराधारी, डॉ मरकाम, डॉ मधुराज देवांगन, ओमप्रकाश पटेल, टेकलाल नायक, कविता चंद्राकर, जाग्रति साहू, सुनील साहू, यादराम साहू कोमल साहू, देवकुमार ड़ड़सेना, सीमापाल, आदि शामिल हुये.