छत्तीसगढ़
शहरवासियों को शुद्धता जांच के बाद ही हो पेयजल आपूर्ति: सीएमओ विजय पांडेय
सीएमओ ने पालिका कर्मियों के साथ किया फिल्टर, ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय ने शनिवार को शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मुढेना में स्थापित इंटेकवेल तथा बेलसोडा स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया
उन्होंने बेलसोडा में स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की शुद्धता जांच पश्चात ही नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शहर के सभी घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय तथा सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ पालिका के उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर व अन्य मौजूद रहें।