छत्तीसगढ़
दो सौ गुम मोबाइल साइबर सेल ने किया बरामद
कुंजूरात्रेमहासमुंद जिले के साइबर से की टीम ने पिछले एक साल में महासमुंद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए गुम मोबाइल को साइबर सेल की टीम ने दो सौ विभिन्न कंपनियों के खोज निकलकर आज मोबाइल धारकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सौंप दिया है। पिछले एक सालों में गुम हुए मोबाइल की कीमत 30 लाख बताई गई है।
महासमुंद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने दो सौ मोबाइल का वितरण कर सभी मोबाइल धारकों से यह शपथ लिया कि साइबर अपराध से बचने के लिए खुद भी जागरूक होंगे और अपने साथ 10 लोगों को जागरूक कर सायबर अपराध को बढ़ने से रोकने में मदद करेंगे।
बाइट_प्रतिभा पांडेय अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद
बाइट_अनिल चक्रधारी, शिक्षक