छत्तीसगढ़
उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का कष्ट क
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद बैठक-सूचन छ.ग. लिपिक वर्गीय शास. कर्म. संघ जिला शाखा महासमुन्द के जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री के. के. चंद्राकर जी दिनांक 30.11.2024 को सेवानिवृत्त हो रहे है । अतएव आगामी जिलाध्यक्ष के निर्वाचन/मनोनयन के संबंध में दिनांक 23.11.2024 दिन शनिवार को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक रखा गया है ।
अतः आप समस्त जिला पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी / सदस्यगण से विनम्र अनुरोध है कि उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का कष्ट करें ।संदीप तिवारी जिला सचिवछ.ग. लिपिक वर्गीय शास. कर्म.संघ जिला शाखा महासमुन्द