Blogछत्तीसगढ़

कारीडोंगर बूथ ने SIR-2026 में प्राप्त किया शत-प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिरदा मंडल के ग्राम कारीडोंगर स्थित निर्वाचन बूथ क्रमांक 134 ने मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम SIR-2026 के अंतर्गत शत-प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस कार्य में संबंधित बूथ टीम, बूथ अध्यक्ष, बीएलए-01, बीएलए-02 एवं शासकीय अमले की सक्रिय सहभागिता, समन्वय और सतत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम द्वारा घर-घर जाकर कुल 764 मतदाताओं का सत्यापन, अद्यतन एवं आवश्यक सुधार कार्य निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से संपन्न किया गया।

इस महत्वपूर्ण सफलता पर महासमुंद लोकसभा सांसद माननीय श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक माननीय डॉ. सम्पत अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू एवं जिला स्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा बूथ टीम के समस्त सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। उन्होंने इस कार्य को सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया की दिशा में एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले भर के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं अद्यतन कार्य शासन-प्रशासन की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे कारीडोंगर बूथ की टीम ने पूरी निष्ठा, समर्पण एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया है। इस कार्य से न केवल निर्वाचन प्रक्रिया अधिक सुदृढ़ हुई है, बल्कि मतदाताओं में जागरूकता और विश्वास भी बढ़ा है।

यह उपलब्धि कार्यकर्ताओं एवं शासकीय अमले के सेवा भाव, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जो भविष्य में जिले भर के अन्य बूथों को भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करेगी तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button