स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बाल दिवस के अवसर पर अतिथि के रूप में छात्र संघ के पदाधिकारी थे उपस्थित
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुन्द 14 नवम्बर 2024 नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य अमी रूफस के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में शाला के छात्र संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि के रूप में छात्र संघ के रूबिना बानो, शैलेन्द्र चन्द्राकर, नोबेल साहू, निधि साहू, पूरब निषाद, भूमिका टंडन, वेदांत सिदार मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर ध्रुति श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों के लिए गीत प्रस्तुत किया गया। हायर सेक्शन के शिक्षकों की ओर से बच्चों के लिए शानदार डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें आकांक्षा भोई, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, तृशा शर्मा, राधिका शर्मा, अंशूमाला बारिक, अंजली कहार, पूर्णिमा चन्द्राकर शामिल थे। इसी प्रकार प्राथमिक एवं मिडिल सेक्टशन से शिक्षकों के द्वारा स्त्री 2 के किरदार पर डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें कृति थवाईत, नेहा दुबे, कल्याणी सोनकर, दिव्येश वाणी, रूपा पांडेय, रंजीत सिंह रूपराह, हीरालाल जोशी, हेमलाल चक्रधारी, मनीषा कन्नौजे, प्रकाश साहू शामिल थे। फैंशी ड्रेस प्रतियोगिता में हायर सेक्शन से प्रथम स्थान पर रोहिणी निषाद कुमकुम बर्मा पारो और चन्द्रमुखी की भूमिका में, द्वितीय स्थान पर मीनाक्षी साहू इंदिरा गांधी की भूमिका में, तृतीय स्थान पर चंचल साहू पंजाबी छारी की भूमिका में थे मिडिल सेक्शन से फैंशी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया चन्द्राकर दक्षिण भारतीय की भूमिका में, द्वितीय स्थान पर प्रियंाशी साहू द्वितीय स्थान पर गुजराती गल्स की भूमिका में, तृतीय स्थान पर जिज्ञासा मरीठी की भूमिका में थी। प्राथमिक विभाग से फैशी ड्रेस प्रतियोगिता मंें प्रथम स्थान पर खुशी महानंद दक्षिण भारतीय और डिंपल चन्द्राकर क्रिकेटर की भूमिका में द्वितीय स्थान पर प्रकृति चन्द्राकर मराठी की भूमिका में, सहान स्पाइडर मेन की भूमिका में, तृतीय स्थान पर विनय भोसल भगतसिंह, जीनल जेम्स जॉन सेव वाटर की भूमिका में थे। जलेबी दोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काव्या भारती, योशांस साहू, द्वितीय स्थान पर देवांशी चन्द्राकर और नमन ढीढी थे। बोरा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दुर्गेश चन्द्राकर, रीतिका सिदार, द्वितीय स्थान दिपांशु चन्द्राकर और अलीशा साहू थे। रिले रेस बालक में प्रथम स्थान पर शिवनाथ सदन, द्वितीय स्थान पर अरपा सदन, तृतीय स्थान पर महानदी सदन इसी प्रकार रिले रेस बालिका में प्रथम स्थान पर शिवनाथ सदन द्वितीय स्थान पर महानदी सदन तृतीय स्थान पर इंद्रावती सदन रहे। म्यूजिकल कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विद्या साहू, द्वितीय स्थान पर आयूशी यादव रहे। प्राचार्य अमी रूफस के द्वारा उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशबीर कौर संधु ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक जी.आर. टांडेकर, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरम्मा, मितेश शर्मा, विकास यादव आदि उपस्थित थे।