गुरु पूर्णिमा पर कबीर पंथियों ने नपा अध्यक्ष से कहाँ… संत कबीर के अमृत संदेश का पूरे नगर में प्रसार हो
कुंजूरात्रे
महासमुंद गुरु पूर्णिमा पर कबीर पंथियों ने नपा अध्यक्ष से कहाँ… संत कबीर के अमृत संदेश का पूरे नगर में प्रसार होसंत कबीर आश्रम के पंथियों ने आज संध्या नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से निवास स्थान में भेंट कर गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दी व कहा कि संत कबीर के विचारों का प्रसार पूरे नगर में किया जाए जो मानव जीवन को सत्यता के मार्ग में अग्रसर करता है l
कबीर पंथियों ने एक स्वर में संत कबीर दास की वाणी व विचारों को नगर के नागरिकों में प्रसार करने की बात कहते हुए नगर मुखिया श्रीमती महिलांग से कहा कि संत जी के विचारों को मानव जीवन का आवश्यक भाग है व उनके विचारों पर चलकर ही जीवन सार्थक होने की बात दोहराई l उक्त अवसर पर प्रदेश कबीर पंथ अनुयायी संत असंग साहेव के विचारों के बारे में व उनके सेवा कार्यो के बारे में पथ अनुयायियों ने नगर मुखिया को जानकारी दी l नगर मुखिया ने आगामी समय मे दामाखेड़ा आश्रम जाकर संत मुनि के दर्शन की बात कही l
उक्त अवसर पर…कबीर पथ अनुयायियों ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर संत कबीर दास का छाया चित्र नपा अध्यक्ष को भेंट किया l नगर मुखिया सुपुत्र अंकित महिलांग ने भी कबीर अनुयायियों द्वारा संत कबीर दास के वचनों को ग्रहण किया l
उक्त भेट कार्यक्रम में सती चंद्राकर ,सीताराम चेलक , नीरज परोहा व अनेक संख्या में कबीर साहेब