बसना की बेटी समृद्धि जोशी ने नेशनल गेम्स में एयर रिफिल शूटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का किया प्रतिनिधित्व
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद बसना की बेटी समृद्धि जोशी ने ष्टक्स्ष्ट नेशनल गेम्स में एयर रिफिल शूटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता के दौरान राइफल में खराबी आने के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर 33 नंबर का स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि टोक्यो और पेरिस ओलिंपिक खिलाड़ी ऐश्वर्य सिंह तोमर ने व्यक्तिगत रूप से समृद्धि जोशी की प्रशंसा की। तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन दिया। राइफल चलाने की शुरुआती प्रशिक्षण उनको उनके पिता मुकेश जोशी ने दिया। तथा खेल की तकनीकी बारीकियां सीखने के लिए रायपुर स्थित शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। समृद्धि जोशी की इस सफलता से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक संपत अग्रवाल, नंदलाल मिश्रा, अनीक दानी, कुबेरचरण नायक, मोतीलाल नायक सहित पूरे बसना नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी है।