छत्तीसगढ़

फिक्स डे मेंटल हेल्थ कैम्प सीएचसी पिथौरा में आयोजित किया गया , 

पत्रकार कुजूरात्रे महासमुंद महासमुंद दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया सी एम एच ओ महासमुन्द, श्री मती नीलू घृतलहरे डी पी एम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में फिक्स डे मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया 29 मरीजों को निदान कर मनोसामाजिक परामर्श किया गया. मानसिक तनाव को कम करने के लिए तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया! कैम्प में आये मरीजों और उनके साथ आये परिजनों काउंसलिंग भी किया, समझाईस दिया गया की मरीजों का उचित देखभाल करें उनसे सामान्य व्यवहार करे, आसमान्य व्यवहार न करें , बल्कि उन्के होने वाले तनाव को कम करें दोस्ताना व्यवहार करें. उन्के रूचि गत विषय को ध्यान में रखते हुए विषय का चयन करने दे, मानसिक तनाव आत्महत्या जैसे कदम उठाने का प्रयास करते है तो उन्हें रिलेक्स सेसन कराये, समय का प्रबंधन करें हल्का व्याम, घ्यान योगा, खेल करंने हेतु प्रेरित करें, अभी तनाव को कम करने व आत्म घाती जैसे कीट नाशक दवाईया को हटा दे, ब्रिथिंग एकसर साइज, इंडोर आउट डोर गेम, योगा मेडिटेशन, से बताया गया, बारी बच्चों को बुलाकर मनो सामाजिक परामर्श दिया गया, टेलीमान्स सेवा के लिए नम्बर 14416, 077723-299858, समान्य स्वास्थ्य के लिये 104 पर फोन कर बात कर सकते है जहाँ प्रशिश्चित चिकित्सक, मनोसामाजिक कार्यकर्त्ता, मनोवैज्ञानिक, सलाहकार मिलेंगे, डॉ बी बी कोसरिया बी एम ओ पिथौरा , डॉ चित्रेस डडसेना , और स्टॉफ उपस्थित हुये

मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग से राम गोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता एवं गौतम यादव केस राजिस्ट्री असिस्टेंट उपस्थित हुये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button