थाना बलौदा द्वारा100 लीटर (महुआ) शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त।
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
दिनांक 19/10/24 को मुखबिर से सूचना मिला कि अरतुण्ड़ा जंगल पलसापाली में एक व्यक्ति शराब बना रहा है बताए स्थान पर जाकर दबिश देने पर पुलिस को देखकर एक व्यक्ति शिवकुमार जोल्हे उर्फ ठेकवा पिता मनमोहन जोल्हे साकिन पलसापाली थाना बलौदा जिला महासमुंद के द्वारा शराब एवं शराब बनाने वाले सामग्री को छोड़ कर भाग गया था जिसे पुलिस टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गया, घटना स्थल अरतुण्ड़ा जंगल ग्राम पलसापाली से 100 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन कीमती 21000 रूपये को जप्त कर फरार व्यक्ति के विरूध्द थाना बलौदा में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया था जो आज दिनांक 20.10.24 को फरार व्यक्ति शिवकुमार जोल्हे उर्फ ठेकवा पिता मनमोहन जोल्हे उम्र 30 वर्ष साकिन पलसापाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।