रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द ।परम पूज्य सतनाम पंथ के प्रवर्तक, मानवता, सत्य और समानता के संदेशवाहक घासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर से पूर्व नगर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा का जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नेहरू चौक में भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का आतिशबाजी, फूल-मालाओं से अभिनंदन कर तथा श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान नेहरू चौक “जै जै सतनाम” के जयघोष और बाबा घासीदास जी के संदेशों से गुंजायमान रहा।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कही कि घासीदास बाबा जी ने समाज को सत्य, अहिंसा, समानता, भाईचारे और मानवता का मार्ग दिखाया। उनका “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी समाज के हर वर्ग को जोड़ने की प्रेरणा देता है। बाबा जी की शिक्षाएँ सामाजिक समरसता, नशामुक्ति, कुरीतियों के विरोध और नैतिक जीवन मूल्यों की स्थापना का आधार हैं।
खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव बाबा घासीदास जी के विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक न्याय, समता और सर्वजन हिताय की भावना के साथ कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। जयंती पूर्व निकली यह शोभायात्रा समाज में सद्भाव, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष एवं पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, ढेलू निषाद ग्रामीण अध्यक्ष, खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, कृष्णा चंद्राकर पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका,मनोजकांत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गौरव चंद्राकर महामंत्री,निर्मल जैन कोषाध्यक्ष, शाहबाज रजवानी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष,जावेद चौहान पूर्व एल्डरमैन, शत्रुघ्न साहू, भरत ठाकुर,मोती साहू, लीलू साहू,मनोहर ठाकुर,तबरेज खान, डॉ.एजाज नकवी,जीवन यादव,सुरेंद्र ठाकुर, टोमन सिंग कागजी, गोपीचन्द्र तारक,भानु सोनी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बाबा घासीदास जी के चरणों में नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
