पुलिस की सक्रियता से चोरी की घटना में 24 घण्टे में आरोपी गिरफ्तार।
।महासमुन्द पुलिस के द्वारा नयापारा में घर चोरी का खुलासा ।सुने घर में चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।पुलिस की सक्रियता से चोरी की घटना में 24 घण्टे में आरोपी गिरफ्तार।आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम समान सत् प्रशिसत बरामद घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.02.2024 को प्रार्थी पारस निर्मलकर सा. महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.02.2024 को करीबन दोपहर 02.30 बजे अपने पत्नि व बच्चों को लेकर अपने घर पर ताला लगाकर अपने गृह ग्राम अछोला घूमने गया था। मेरे माता पिता अछोला में ही रहते हैं। दिनांक 13.02.2024 के सुबह करीबन 11.30 बजे के आसपास अपने घर वापस आकर ताला खोलकर देखा तो मेरे घर के हाल में सीमेंट के बहुत सारे टुटे टुकड़े पड़े हुए थे। हाल का सिमेंट वाला खिड़की टूटा हुआ था। फिर अपने कमरे में जाकर देखा तो कपड़े बिखरे बड़े हुए थे आलमारी का लाक खुला हुआ था आलमारी को खोलकर देखा तो। आलमारी के लाकर में रखे 08 नग सोने का छोटा लाकेट पत्ती वजनी करीबन 1.7 ग्राम, सोने का लाकेट वजनी 1.5 ग्राम, 01 जोड़ी चांदी का पायल करीबन 55 ग्राम, 01 नग ब्रेस्लेट चांदी का वजनी करीबन 33 ग्राम, 01 नग चांदी का सिक्का, 01 नग गोल्ड पट्टी लाकेट वजनी करीबन 02 ग्राम, 01 नग चांदी का चेन वजनी करीबन 09 ग्राम तथा नगदी रकम 8000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने घटना की गंभीरता को देखते हुये महासमुन्द पुलिस टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। कि मुखबिर से सूचना मिला कि धनश्याम मंडलोई सा. नयापारा महासमुन्द व्यक्ति दलदली रोड महासमुन्द में अधिक मात्रा में पैसा खर्चा कर संदिग्ध लग रहा है मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुचकर घेराबंदी पुलिस टीम पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) घनश्याम मंडलोई पिता स्व. संतराम मंडलोई उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 नयापारा महासमुन्द का निवासी होना बताया।पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अततः टूट गया और बताया कि 12-13.02.2024 के दरमियानी रात को प्रार्थी के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के उक्त समान गृह ग्राम बिरकोनी के बाडी में छुपाकर रखना बताया आरोपी के कब्जे से एक नग सोने के 10 पत्ती वाला काले रंग के मोती में गुथा हुआ मंगलसुत्र, एक नग सोने के 05 पत्ती वाला काले रंग के मोती में गुथा हुआ का मंगलसुत्र, तथा 01 नग सोने के लाकेट काले रंग के मोती में गुथा हुआ, 01 नग चांदी का बेसलेट, 01 नग चांदी का चैन सरीखे, 01 जोडी चांदी का पायल तथा 8000 रूपये नगदी रकम कुल सोने चांदी के जेवर कुल 38000 व नगदी रकम 8000 रूपये जुमला कीमती 46000 रूपये जप्त कर कर आरोपी के विरूध्द थाना महासमुन्द में अपराध धारा 457,380 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।