प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने सभी समाज के लिए सर्व मंगल भवन के लिए घोषणा के लिए अनुरोध किया।
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद इस अवसर पर बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने कहा कि रनेश्वर रामचंडी मदिर सिद्ध मंदिर है। यहाँ जो भी मन्नत मांगी जाती है पूरी होती है। यह क्षेत्र आदिवासी राजा का गढ़ रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने और
कोरिडोर बनाने की मांग की है। पदमपुर से गढ़ुफुलझर सड़क को क़ृषि महाविद्यालय खोलने सर्व जन मंगल भवन, 100 बिस्तर अस्पताल, बसना मे ट्रामा सेंटर, अधूरे जोक परियोजना, फुलवारी ग्राम को राजस्व रेकार्ड मे दर्ज करने की मांग उनके द्वारा की गई।
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि यहां मौजूद होना सौभाग्य की बात है। इस अवसर उन्होंने पर उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन की मांग की।
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय 21 क्विंटल धन्यवाद खरीदी, बोनस देने वाले,18 लाख गरीब को आवास देने , 9 लाख ,25 हजार गरीबो को पहला किश्त दिया गया।70 लाख दीदी मन को हर माह एक हजार दे रहे है। ऐसे मुख्यमंत्री का अभिनन्दन है।
प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने सभी समाज के लिए सर्व मंगल भवन के लिए घोषणा के लिए अनुरोध किय मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कोलता समाज द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम मे शामिल होना सौभाग्य की बात है।आज रामचंडी दिवस और शरद पूर्णिमा की बहुत बधाई।।। सौभाग्य है कि आप सबका दर्शन लाभ लेने आये है। भगवान रामचंडी से सब की खुशहाली कि कामना की है। यह समाज बड़ा शिक्षित, समृद्ध है। जो दूसरे समाज को प्रेरणा देने वाला समाज है। कृषक समाज है। मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हम काम कर रहे है। 13 लाख परिवार को तेंदुपतता संग्रहण का लाभ मिल रहा है।रामलला दर्शन योजना से लाखो श्रद्धांलुओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाज उत्तोतर विकास करे यही कामना है।युवा नशा के खिलाफ भी जागरूक हो। उन्होंने सभी को शाशकीय योजना का लाभ लेने आह्वान भी किया। कहा कि समाज के सभी वर्ग सामने आये कार्यक्रम मे सरायपाली विधायक श्रमती चातुरी नंद, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, पूर्व राज्य मंत्री पुनम चंद्राकर सहित समाज के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या मे श्रद्धांलुगण मौजूद थे।