रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के 05 हैंडबॉल बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।।,,,, महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के कोच एवं सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि महासमुंद में विगत दिनों आयोजित संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के आधार पर महासमुंद से 05 खिलाड़ियों का चयन किया गया।। चयनित बालिका खिलाड़ियों में ट्विंकल यादव अमीना खातून प्रगति महंती शिखा नायक सिमरन जोगी सभी खिलाड़ी दिनांक 06 से 09 नवंबर तक कांकेर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल हैंडबॉल बालिका 17 वर्ष प्रतियोगिता में महासमुंद जिला की ओर से रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे.. इस अवसर पर माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी एवं प्रदीप चंद्राकर जी ने चयनित सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।। चयनित सभी खिलाड़ियों को श्री विजय लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्री नंदकुमार सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा विभाग महासमुंद श्री रेखराज शर्मा संचालक समग्र शिक्षा विभाग महासमुंद सुश्री अंजलि बरमल सहायक जिला कीड़ा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हीना ढालेंन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीगेशश्वर ठाकुर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ महासमुंद के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश शर्मा सैयद इरफान अली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्रमेश खरे खेल अधिकारी रावतपुरा विवि,कपिल पेंदरिया, रूपेश महिलांग आशीष कुशवाहा कुमारी सोनिया बंदे अंजनी साहू टिकेश्वर साहू, मनीष चंद्राकर,वैभव मानिकपुरी आदित्य चंद्राकर,सोनू सोनी, सागर यादव, प्रशांत विवेक दास,मतिहास दास कोनन अहमद, सिबतेंन रजा अंकुर जैन सभी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।।