छत्तीसगढ़

खूंटे द्वारा महासमुंद मेडिकल कालेज एम बी बी एस द्वितीय वर्ष के 96 छात्र छात्राओं को मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के तहत मानसिक रूप से दृढ एवं स्वास्थ्य बनाये रखने हेतू ब्याख्यान. 

कुंजूरात्रे महासमुंद दिनांक 03 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ यास्मिन खान अधिष्ठाता मेकहाम, डॉ पी कुदेशिया सी एमएचओ महासमुंद , प्रोफेसर डॉ एस फूलझले, डॉ बी माहेश्वरी संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, प्रोफेसर डॉ ए आर वर्मा, डॉ आशीष बघेल प्राध्यापक, श्री मती नीलू घृतलहरे डी पी एम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य के समन्वय से महासमुंद मेडिकल कालेज एम बी बी एस द्वितीय वर्ष के 96 छात्र छात्राओं को मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के तहत मानसिक रूप से दृढ एवं स्वास्थ्य बनाये रखने हेतू ब्याख्यान. जिसमें सभी ।छात्र छात्राओं ने भाग लिया समाज में बढ़ते हुये तनाव और आत्म हत्या कदम जैसे समस्याओं का निजात पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, तनाव, डिप्रेशन, सुईसाइड जैसे कदम उठाते है उनके पहले ऐसे कौन सी लक्षण दिखाई देता जिसके कारण हम वार्निंग साइन से पहचान सके इन सब बाते एम बी बी एस दूतिय वर्ष के स्टूडेंट को बताया गया, आज कल के भागदौड़, कम्पटीसन, परिवारिक समस्याओं, नशा पान, मोबाईल गेम एडिक्शन के बेहद उपयोग, के कारणों से तनाव व डिप्रेशन के कारण सुईसाइड कर लेते है, जिसको रोकथाम करने के लिए और उससे निजात पाने के लिए उपाय भी बताया गया जैसे प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या, योगा, मेडिटेशन, व्यायाम, रूचि गत खेल, सकरात्मक सोच विचार, आपसी सबंध, वार्तालाप, लेख, संगीत, डांस आदि जैसे उपयोग में लाये जाने से निश्चित रूप से तनाव डिप्रेशन और आत्महत्या जैसे कदमो को कम किया जा सकता है, एम बी बी एस के छात्रों ने भाग लिया काउंसलिंग, चिकन डांस जुम्बा भी कराया गया टेली मानस सेवा टोल फ्री नंबर 14416 से अवगत कराया गया इस कार्यशाला में मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग से रामगोपाल खूंटे पी एस डब्लू , देव कुमार डडसेना योगा प्रशिक्षक एवं स्टॉफ के माध्यम से कार्यशाला किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button