दृष्टिबाधित बच्चों को शिक्षा में सहयोग हेतु शिक्षकों एवं सहपाठियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुन्दः आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को साइटसेवर्स इंडिया के समावेशी कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय दिव्यांग मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागियों में विभिन्न शासकीय विद्यालयांे से आये शिक्षक, दृष्टिबाधित बच्चे एवं उनके सहपाठी रहे तथा मुख्य मास्टर ट्रेनर श्री करन सिंह शिशोदिया एवं महावीर सेन रहे। साइटसेवर्स इंडिया द्वारा कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी मित्र के माध्यम से दृष्टिबाधित एवं अल्पदृष्टिबाधित बच्चों को विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है जिससे उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं एवं चुनौतियों को समझा जा सके। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा की अवधारणा, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार पूर्ण दृष्टिबाधित एवं अल्पदृष्टिबाधित की परिभाषा, कक्षा-कक्ष अनुकूलन, प्लस करिकुलम, ज्ञानेन्द्रिय प्रशिक्षण, दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा उपयोग में लिये जाने वाले उपकरणों यथा-ब्रेल स्लेट, डेजी प्लेयर, अबेकस, छड़़़़ी का उपयोग, अनुस्थिति एवं चलिष्णुता, इत्यादि पर उन्मुखीकरण प्रदान किया गया। गौरतलब है कि साइटसेवर्स इंडिया तीन विषयों नेत्र स्वास्थ्य, दिव्यांगजन अधिकार रोजगार, आजीविका
और समावेशी शिक्षा पर पूरे राज्य में कार्य कर रहा है। जिला महासमुन्द एवं बलौदा बाजार में दृष्टिबाधित एवं अल्पदृष्टिबाधित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है 53 दृष्टिबाधित एवं 273 अल्पदृष्टिबाधित बच्चे समावेशी कार्यक्रम मेें शामिल है। जिनका उद्देश्य दिव्यांगता उन्मूलन करना है तथा दिव्यांगता अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दिव्यांगजन को आजीवका से जोड़ना है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राज्य प्रमुख श्रीमती उर्मीमाला सेनगुप्ता, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्प्रांजल प्रकाश त्रिपाठी एवं जिला परियोजना समन .मुकेश निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
