मंदिर से एम्पलीफायर चोरी करने वाला 01 आरोपी महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में।
कुंजूरात्रे महासमुंद घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवनारायण पठेल निवासी ग्राम धनसुली की ने थाना महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम धनसुली के कर्रापाट मंदिर से एक एम्पलीफायर दिनांक 04/09/24 के रात्री को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में धारा 305 (डी) बीएनएस अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला की एक संदिग्ध व्यक्ति आर्यन माण्डले निवासी धनसुली ने अपने घर में मंदिर का एम्पलीफायर को चोरी कर रखा है पुलिस टीम के द्वारा तस्दीक के दौरान आरोपी आरोपी 01 आर्यन माण्डले पिता रहिपाल माण्डले उम्र 19 साल निवासी ग्राम धनसुली थाना महासमुंद से पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किया चोरी किया हुआ एम्पलीफायर को अपने घर में छुपा कर रखना बताया जिसे जप्त कर थाना कोतवाली महासमुंद में उक्त अपराध धारा के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैl