महासमुंद नयापारा – आशियाना बृद्ध आश्रम ओल्ड एज होम में 10 अक्टूबर विश्व मानसिक दिवस मनाया गया.
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद , मती नीलू घृतलहरे डीपीएम, डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य के समन्वय से महासमुंद नयापारा – आशियाना बृद्ध आश्रम ओल्ड एज होम में 10 अक्टूबर विश्व मानसिक दिवस सप्ताह मनाया गया है. इस वर्ष का थीम ईट इस टाईम टो प्रायोरिटी मेंटल हेल्थ इन द वर्कप्लेस
रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मनोसामाजिक परामर्श दिया गया, की समाज में हर एक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए, उसमें कोई न कोई सकारात्मक होता है. आपस में रिश्ते को मजबूत कर सकते है एक दूसरे के विचारों को साझा कर सकते है, अपनी दैनिक दिन चर्या में योगा अभ्यास को शामिल करें, दिन चर्या को रोचक बनाने के लिए प्रतिदिन दिन चर्चा को मनोरंजन से जोड़े, जितना हो सके शारीरिक और मानसिक तनाव न ले एक दूसरे अपने समजस्य को स्थापित करें, वार्ता लाप करें. संगीत का भी आनंद लेते रहे. सभी लोग से नशा न करने का संकल्प ले. ।देशकुमार ड़ड़सेना मास्टर उपस्थि हुये.