छत्तीसगढ़

बाबाजी के संदेश को आत्मसात कर उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है – त्रिभुवन महिलांग 

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती के अवसर पर एफसीआई रोड स्थित सुभाषनगर में बाबाजी की जयंती उल्लासमय वातावरण में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपा उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में बाबाजी के सत्य,अहिंसा, प्रेम के प्रतीक श्वेत ध्वज को जैतखाम में पालों चढ़ाया गया और उपस्थित जनों को उक्तपर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिलांग ने कहा है कि बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उनके इस संदेश का अर्थ है कि मानव समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलजुलकर रहना चाहिए और एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा है कि आज मानव समाज को न सिर्फ बाबा के संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है, बल्कि उनके संदेशों पर चलने की भी आवश्यकता है उन्होंने सभी लोगों से बाबाजी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की।

कार्यक्रम में नपा सभापति बबलू हरपाल, सतनामी समाज अध्यक्ष राजेश मारकंडे, बुधराम कुर्रे, मानसिंह रात्रे, पूर्व पार्षद अरविन्द प्रहरे, रमेश लहरे, सोनू राम टोंदेकर, कुलंजन सोनटके, जग्गू छुरा, आकाश सोनी, मानू मंडलेश व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button