परम आदरणीय राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा में मनाईं
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आधार स्तम्भ एवं संस्थान के महासचिव रहे परम आदरणीय राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा में मनाईं गई, समस्त ब्रम्हा कुमारी बहने एवं पूरा ईश्वरीय परिवार ने मिलकर भाईजी को श्रद्धांजलि अर्पित किए, 20 सितम्बर को अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली वे 86 वर्ष के थे , ब्रम्हा कुमारी प्रिती बहन ने भाई साहब के प्रति कहा गम्भीर वैकतिव के धनी एक सच्चे राजयोगी बालब्रह्मचारी तपस्वी हर्षितमुख मृदु भाषी जैसा उनका नाम निर्वैर, सारा जीवन किसी से कोई वैर नहीं रखा 1938 को पंजाब प्रांत के हिन्दू परिवार में जन्मे उच्च शिक्षा ग्रहण कर जल सेना ( नेवी )में अपनी सेवाएं देते रहे, तत्पश्चात इस संस्थान से जुड़कर जन जन को परमात्म आवरण का सन्देश देने माउंट आबू में अपना पूरा जीवन इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर्पित कर दिया