आबकारी विभाग द्वारा 8.4 लीटर शराब जप्त
पत्रकार कुजूरात्रे महासमुंद महासमुंद, 21 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निधीष कुमार कोष्टी एवं मण्डल प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में रविवार को आबकारी वृत्त पिथौरा टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।
पहला प्रकरण में ग्राम नवागांव चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना के जंगल किनारे रोहित यादव निवासी नवागांव के आधिपत्य से एक प्लास्टिक थैले में हिरन छाप के 14 पाउच कुल 2.8 बल्क लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमती 700 रुपए एवं 5 पाउच हाथभट्टी महुआ शराब कुल 1 बल्क लीटर कीमती 200 रुपए कुल जप्त शराब 3.8 बल्क लीटर कीमत 900 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। इसी तरह ग्राम गश्त दौरान ग्राम नवागांव चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना निवासी सुजली बाई यादव के आधिपत्य से 23 नग हिरण छाप उड़ीसा राज्य निर्मित महुआ शराब कुल 4.6 बल्क लीटर कीमत 1150 रुपए बरामद कर जप्त किया गया।
उक्त दोनों प्रकरण में अन्य राज्य की अवैध शराब का धारण करना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क), एवं 36 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिथौरा शिवशंकर एवं आबकारी उप निरीक्षक वृत्त महासमुंद आंतरिक विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गयी। आबकारी टीम महासमुंद का विशेष योगदान रहा
।