छत्तीसगढ़

आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा के दौरान सभा भी होगी बसपा की यात्रा का 6 को जिले में होग

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की छग प्रदेश ईकाई द्वारा आरक्षण में उप वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के विरोध के साथ ही एससी, एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बचाने आत्म सम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा निकाली जा रही है।यात्रा की शुरुआत शहीद बीर नारायण सिंह की जन्मस्थली सोनाखान में 24 सितंबर से हो चुकी है, जिसका समापन बामसेफ, डीएस 4 और बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर को संकल्प सभा के साथ रायपुर में किया जाएगा। यह जानकारी बसपा पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी है।

प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा के जिला

कोआर्डिनेटर बसंत सिन्हा, जिलाध्यक्ष अश्विनी टांडेकर , पूर्व जिलाध्यक्ष  नांदजी बाघमारे व धनसिंग कोसरिया, एआर कुरें,पलब महासमुन्द एम हेमंत धृतलहरे, रूपेश दीदी ने बताया कि बसपा के प्रदेश इकाई के निर्देश पर आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा का 6 जवाब देंआयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात यह यात्रा खल्लारी, बागबाहरा, पिथौरा होते ही बया, कसडोल की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान जगह-जगह पर संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। जिला कोआर्डिनेटर बसंत सिन्हा ने आगे बताया कि बीते दिनों सुप्रीय कोर्ट द्वारा एससी, एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण किए जाने के फैसले के बाद देश भर इसका विरोध प्रदर्शन हुआआज के दौर में कांग्रेस हो या भाजपा वोट लेने के दौरान संविधान की बात करता है। लेकिन, सत्ता में आते ही मनुस्मृति का लागू कर देता है, जिससे आजादी के 70 साल के बाद भी देश में पिछड़ापन दूर नहीं हो पा रहा है। बल्कि, आरक्षण का समाप्त करने कई तरह के प्रपंच रथे जा रहे हैं।

अक्टूबर को जिले में प्रवेश होगा। धमतरी, कुरूद, अभनपुर, राजिम होते ही महासमुंद में यात्रा पहुंचेगी और लोहिया चौक में सभा का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button