आरोपीयों के द्वारा दिये गये आईडी से 250 से अधिक खातों में 10 करोड का हुआ ट्राजेक्शन।
। कुंजूरात्रेमहासमुंद जिले में IPL क्रिकेट मैच, सट्टा पट्टी आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान ।
दिनांक 09.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाईल से आनलाईन माघ्यम से पैसों का दांव लगाकर IPL सट्टा खिला रहा है। पुलिस की टीम के द्वारा मुखबीर की निशानदेही पर मौका पर रेेड कार्यवाही किया गया। जिसमें एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) साकेत साहु पिता ढेलुराम साहु उम्र 25 साल सा0 वार्ड न0 22 सुभाष नगर महामसुुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम 1700 रूपये बरामद किया गया। मोबाइल के अवलोकन करने पर APPA बुक एप नामक साईट के माघ्यम से आनलाईन सटटा संचालित करना व हार जीत का दाव लगाकर सटटा खिलाना पाया गया। जो संदेही साकेत साहु के द्धारा अपने मोबाईल में एप के माघ्यम से सटटा खिलाना व अपने बैंक अकाउंट केा किसी अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया व अपने पास उक्त संबध में केाई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।जिसके आधार पर थाना महासमुन्द में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 7, 8 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबध्द किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को प्राप्त इनपुट के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम द्वारा घाटशीला जिला जमशेदपुर, झारखण्ड में जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें मौके पर 04 आरोपी को पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (02) राहुल शर्मा पिता छबिलाल शर्मा उम्र 22 साल सा0 सेक्टर 11, एचएसीएल कालेानी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग छ0ग0 (03) मुकेश चौहान पिता भागवत चौहान उम्र 22 साल सा0 वार्ड न0 05 केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा थाना डभरा छ0ग0 (04) जेागेन्द्र छुरा पिता सुभाष छुरा उम्र 30 साल सा0 वार्ड न0 16 सुभाष नगर महासमुंद छ0ग0 तथा (05) विधि संघर्षरत् बालक का होना बताये। आरोपियों के द्वारा APPA बुक एप नामक साईट से पैसा लगाकर ऑनलाईन सटटा खिला रहे थे। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 13 नग मोबाईल, 20 नग सीम कार्ड, 01 नग बैंक पासबुक, 03 नग चैकबुक जप्त किय गया तथा आरोपियों के द्वारा दिये गये आई.डी. में 250 से अधिक खातों में 10 करोड का ट्राजेक्शन की जानकारी एवं आरोपियों के पास से वर्तमान में 5 चालू खाता में 500000 लाख रूपये मिला जिसकों पुलिस टीम के द्वारा उक्त बैंक खातों को फ्रीज कराया गया।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी (06) उमाशंकर चंद्राकर पिता खिलावन लाल चंद्राकर उम्र 28 वर्ष सा0 वार्ड न0 22 सुभाष नगर महासमुंद छ0ग0 का था जो आरोपी राहुल शर्मा के द्वारा उमाशंकर चन्द्राकर को ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा IPL खिलवाने के एवज में 10 हजार रूपये दे रहा था।
घटना में प्रयुक्त सभी संपत्ति को जप्त कर 06 आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 7, 8 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवम विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई।
यह संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा पटेल, थाना महासमुन्द प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री मोनिका श्याम, निरीक्षक हितेश सिंह जंघेल, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक सिध्दार्थ मिश्रा प्रआर. चेतन सिन्हा आर. शुभम पाण्डेय, रवि यादव, छत्रपाल सिन्हा, मोहित बंसे सामिल रहें