छत्तीसगढ़

अनुसूचित जाति संवर्ग को 17% आरक्षण किया जावे एवं बैकलाग पदों पर सीधी भर्ती किया जावे

अजाक्स ने आरक्षण अधिकार पद यात्रा निकाल कर संवैधानिक मांगों का स्मरण ज्ञापन सौंपे

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुन्द: दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स जिला इकाई महासमुन्द की ओर से प्रांतीय संगठन डॉ लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष, डॉ अमित मिरी प्रांतीय सचिव, जितेंद्र कुमार पाटले प्रांतीय संगठन सचिव एवं कमलेश ध्रुव जिलाध्यक्ष के दिशानिर्देश में अजाक्स जिला टीम के प्रतिनिधि मंडल में एस पी ध्रुव प्रांतीय संयुक्त सचिव, अनिल ढीढी जिला उपाध्यक्ष, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव, एम एल ध्रुव संगठन सचिव के नेतृत्व ने महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर महासमुन्द को स्मरण ज्ञापन सौंपा गया । इसके पूर्व पूरे छत्तीसगढ़ में प्रान्त, जिला व ब्लाक स्तर पर 17 सितम्बर को पदोन्नति में आरक्षण व विभिन्न संवैधानिक मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था किंतु आज तक शासन कोई कार्यवाही नही किये जाने से संगठन ने पुनः स्मरण ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट किया गया जिसमे अजाक्स की ओर से छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा आदेशित पदोन्नति में आरक्षण जब तक संवर्ग वार क्वांटिफाइबल डाटा उपलब्ध नही हो जाता तब तक राज्य में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति संवर्ग को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाय। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने आदेश में स्पस्ट किया है भर्ती एवं पदोन्नति में आरक्षण पर रोक नही लगाया है जिसे राज्य शासन ने रोक दिया है जो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का अवमानना है। अतः राज्य शासन संशोधित आदेश जारी करे। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग में सूत सारथी व सारथी समाज 2% है तथा महरा व महारा समाज 2% है अर्थात 4% बढ़ गया जबकि 2011 की जनगणना के आधार 13% निर्धारित की गई है जिसमे उक्त 4% जोड़ने पर अजा वर्ग की कुल 17% हो चुका है अतः अजा का आरक्षण 17% किया जावे। महाविद्यालयों में अतिथि प्राध्यापक भर्ती पर आरक्षण के आधार पर चयन किया जावे, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी विधि सम्मत आरक्षण का पालन कर अतिथि शिक्षकों में अजा व अजजा वर्ग के उम्मीदवार का चयन किया जावे। अजा व अजजा संवर्ग का विशेष बैकलाग भर्ती लंबित है रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जावे, संविदा भर्ती बंद कर नियमित नियुक्तियां की जावे,अजा व अजजा अधिकारी कर्मचारी पर अनावश्यक शिकायत पर निलम्बन व विभागीय जांच प्रारंभ की जाती है जब तक प्रामाणिक साक्ष्य न मिल जाय तब तक अधिकारी कर्मचारी को अनावश्यक परेशान न किया जाय। उक्त ज्ञापन संगठन द्वारा दिया पूर्व दिया गया था आजतक किसी प्रकार का संज्ञान नही लिये जाने पुनः स्मरण ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ जिला के सभी ब्लाक में भी ब्लाक स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया ।आरक्षण अधिकार पद यात्रा में जिला अजाक्स एवं अजा व अजजा के सामाज जन में चित्रा खटकर, गंगा बंजारे, रीना वासनिक, भगवती गायकवाड़, डमरूधर मांझी, कौशलेश सिंह, बी पी मेश्राम, महेश ध्रुव, हर्ष प्रताप मन्नाडे, प्रो जगदीश खटकर शिव साहनी, देवेंद्र मिर्चे, खोशील जेन्ड्रे, बाबूलाल ध्रुव, हिरा नेताम, राजेश रात्रे, भारत दीवान, एन के देवदास, सुरेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, मोक्ष ध्रुव, टी आर ध्रुव, नीलकमल ध्रुव, सुरेश क्षेत्रपाल, सी आर अगरवाल, युवा ब्रिगेड श्रीकांत,शिव कुमार , राजा, अशिशेख,राजू, खिलेश, शोभित, हरदयाल, रोशन, यश टंडन,अखलेश, शुभवा एवं जिला के समस्त अजा अजजा अधिकारी कर्मचारी गण के साथ अजा व अजजा के सदस्यगण सम्मिलित रहे।

तुलेन्द्र सागर जिला सचिव अजाक्स जिला टीम महासमुन्द मो न 7697337745

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button