बलौदाबाजार आगजनी मामले में बंद सतनामी समाज के निर्दोष लोगों की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर बसपा की अनोश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सुरु
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद बलौदाबाजार आगजनी मामले में बंद सतनामी समाज के निर्दोष लोगों की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर बसपा की अनोश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सुरु गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम को काटने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले 10 जून को हुवे आंदोलन के दौरान बलौदाबाजार के संयुक्त जिला कार्यालय में हुई आगलानी के मामले निरुद्ध सतनामी समाज की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश ने आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का सुरुवात आज बलौदाबाजार के गार्डन चौंक से किया गया जो समाज के लोगों की रिहाई तक अनवरत प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा इस कार्यक्रम में बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी मनीष आनंद जी, बसपा के केंद्रीय राज्य छत्तीसगढ़ प्रभारी अविभाजित छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष रहे पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर , प्रदेशाध्यक्ष श्याम टंडन , बसपा नेता बसंत सिन्हा, ओपी बाजपेई, केडी टंडन , जिलाध्यक्ष प्रह्लाद साहू आदि बसपा के प्रदेश भर के बसपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ समाज की लोग व पीड़ित पक्ष लोग उपस्थित रहे … बसपा नेताओं ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सडयंत्र के अनुरूप शासन प्रशान की देख रेख में अंजाम दिया गया है जिसमे प्रशासन असफलता नजर आती है , और प्रशासन अपनी गलती छुपाने के लिए समाज के निर्दोश लोगों पर दमनात्मत कार्यवाही की है जिससे स्पस्ट होता है कि सतनामी निर्दोष है जिनको शासन प्रशासन को निशर्त रिहा करना होगा । नही करने की स्थिति में समाज आनेवाले समय मे कांग्रेस भाजपा को वोट की माध्यम से सबक सिखाने का काम करेगा ।