निर्माण एवं परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।
कुंजूरात्रेमहासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
थाना बलौदा* में 03 प्रकरणों में 24 लीटर शराब कीमती 4800 रूपये जप्त किया गया, *थाना सरायपाली* में 02 प्रकरणों कुल 47.21 लीटर शराब कीमती 15840 रूपये जप्त किया गया, *थाना सिंघोडा* में 01 प्रकरण में 10 लीटर शराब कीमती 2000 रूपये जप्त किया गया, *थाना बसना* में 02 प्रकरणों 07 लीटर शराब कीमती 1400 रूपये जप्त किया गया। महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई