छत्तीसगढ़
अमित जोगी पहुंचे गिरोधपुरी धाम, संतशिरोमण बाबा गुरु घासीदास का लिया आशीर्वाद।
।कुजूरात्रे महासमुन्द रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 16 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी विधानसभा चुनाव परिणाम 2023_2024 के 100 दिन के संकल्प के बाद ।आज छत्तीसगढ़ के महान संतशिरोमणि बाबा गुरुघासीदास की तपोभूमि, गिरौधपुरी में में जाकर उनक माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया साथ ही प्रदेश और समाज की सुख , समृद्धि और खुशहाली की कामना की इस दौरान श्री जोगी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।अधिवक्ता भगवानू नायक मुख्य प्रवक्ता -JCCJ