छत्तीसगढ़

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई जी इस कलयुग के

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई जी इस कलयुग के अन्तिम श्रणो में जन जन को परमात्म आवरण का सन्देश देने एवं बच्चों की नैतिक शिक्षा की कलम लगाने नगर के स्कूल कालेजो का भ्रमण कर बच्चों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया, भाई जी चन्द्रोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा का मूल उद्देश्य चरित्र निर्माण करना सिखाया ,आज की शिक्षा भौतिकता की ओर ले जा रही है और भौतिकता भोग विलास की ओर अग्रसर होता है और नैतिक शिक्षा से चरित्र निर्माण होता है नैतिक शिक्षा ही मानव को सही मायने में मानव बनाती है नैतिक गुणों से मनुष्य वन्दिया बनता है आगे उन्होंने कहा विद्यार्थीयों के मूल्यांकन आचरण अनुकरण लेखन व्यवहारिक ज्ञान इत्यादि पर जोर देना होगा , वर्तमान समाज में मूल्यों की कमी हर समस्या का मूल कारण है परिक्षा में निडर बने सकारात्मक बने समय का सद उपयोग करे, हैंड राइटिंग अच्छा करे किसी की कापी राइट ना बने उन्होंने ने आगे बताया जब-तक आत्मविश्वास परोपकार सेवाभाव त्याग उदारता पवित्रता सहनशीलता नम्रता धैरयता सत्यता ईमानदारी नहीं आएगी तब तक हमारी शिक्षा अधुरी रहेगी शिक्षा एक बीज है जीवन एक वृक्ष है, सच्चा समाज फ्रेम सद्भावना नैतिकता एवं मानवीय गुणों से संचालित होता है नैतिक शिक्षा से हम अपनी व्यक्तित्व का विकास करते हैं जो आगे चलकर कठिन परिस्थितियों में बल प्रदान करता है इस प्रकार भाई जी ने समस्त नगर वासियों को ज्ञान धन और नैतिक मूल्यों की शिक्षा से चरित्रवान बनने की कला सिखाई , संस्थान की राजयोग की शिक्षा एकमात्र शिक्षा जो समाज के सभी वर्ग सच्चरित्वान बन सकता है , विशेष अतिथी आरंग सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी लता दीदी ने भगवान भाई का परिचय देते हुए कहा क��

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button