ग्राम खैराभाठा में शानिवार को संतान की दीर्घायु के लिए महिलाएं व्रत रख
कमरछठ (हलषष्ठी) पर्व बड़ी उत्साह और धूमधाम से मनाया
कुंजूरात्रे महासमुंद। ग्राम खैराभाठा में शानिवार को संतान की दीर्घायु के लिए महिलाएं व्रत रख कर कमरछठ (हलषष्ठी) पर्व बड़ी उत्साह और धूमधाम से मनाया । संतान की मंगल कामना एवं संतान प्राप्ति के लिए की जाने वाली इस पूजा में महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमती करुणा ध्रुव, श्रीमती कल्याणी ध्रुव, श्रीमती नंदनी धुरू, श्रीमती झरना ध्रुव, श्रीमती यामिनी ध्रुव, श्रीमती दीप्ति ध्रुव, श्रीमती लीना ध्रुव, श्रीमती मीरा ध्रुव, श्रीमती अनिता हिरवानि, श्रीमती पूजा दीवान, श्रीमती योमीनी ध्रुव, श्रीमती तुलसी साहू, श्रीमती गौरी साहू, श्रीमती यशोदा सिंग, श्रीमती संतोषी पटेल, श्रीमती सोना पटेल, श्रीमती योगेश्वरी पटेल, श्रीमती रेवती ध्रुव, श्रीमती ज्योति बारले, श्रीमती उमा पटेल, श्रीमती उषा ध्रुव, श्रीमती अंजली ध्रुव, श्रीमती पूजा देवांगन, श्रीमती पूर्णिमा नायक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।