हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद। : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 2 के ग्राम पिरदा मे युवा उत्सव विश्वकर्मा समिति के तत्वावधान में आयोजित डी. जे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए। क्षेत्र के लोगों की तरक्की के लिए श्रीसिद्धि विनायक गणेश, विश्वकर्मा, से प्रार्थना की। अशवंत तुषार साहू ने संबोधन में कहा डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारो को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता
ऐसे आयोजन करने वाले पिरदा युवा उत्सव विश्वकर्मा समिति के सदस्यों कोटिश कोटिश बधाई देता हूँ, जिन्होंने हमारे क्षेत्र के युवा कालकारो को अपने कलाकारी दिखाने के लिए प्रतियोगिता का मंच सजाया है
मंच संचालक जीवन साहू अपने चुटकुले अंदाज और कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया
प्रमुख रूप से कार्यक्रम में युवा नेता डॉक्टर कृष्णा पटेल, दीपक साहू, रामकुमार ध्रुव, दुर्गेश निषाद, राहुल साहू, जितेंद्र साहू, सुरेश पटेल, तोषण पटेल, अन्य साथी गण उपस्थित थे।