हर व्यकि स्वच्छता को बनाए अपने व्याहारिक जीवन का हिस्सा: राशि महिलांग
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली सायकल रैली, नागरिकों दिया स्वच्छता का संदेश
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद ।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के चौथे दिन नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत शहर आशीबाई गोलक्षा शासकीय उच्चतर माधमिक शाला से प्रारंभ हुई और स्कूल पहुंच समाप्त हुई। रैली के माध्यम से शाला के छात्राओं ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, अरिश अनवर, शाला प्राचार्य जीआर सिन्हा, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, सुपरवाइजर रमा महानंद सहित स्कूल के बच्चे व नागरिकों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ स्वच्छता ही सेवा सायकल रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा शिक्षा के साथ संस्कारों का पोषण महत्वपूर्ण है। देश में स्वच्छता एवं समृद्धि के लिए स्वच्छता को आचरण और व्यवहार में लाना होगा। जब तक हम स्वच्छता को अपने व्याहारिक जीवन का हिस्सा नहीं बना लेते, तब तक कोई भी स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता। स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन जरुरी है। उन्होंने आगे कहा स्वच्छता समाज की बुनियादी जरूरत है, और हर व्यक्ति को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए।