प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में आज महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से भेट किया
कुंजूरात्रे महासमुंद पटवारी संघ जिला महासमुंद के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में आज महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से भेट किया और उन्हें 32 बिन्दुओ का ज्ञापन सौपा. प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार से बताया की भुइयाँ साफ्टवेयर में भारी खामियाँ है. भुइयाँ साफ्टवेयर में सेव किये गए नाम गायब हो जा रहे है. दर्ज की गयी प्रविष्टि हट जा रही है. खाते में मृत व्यक्तियों के नाम वापस आ जा रहे है. उन्हें बताया गया ऑनलाइन कार्य के लिए उन्हें संसाधनों से महरूम रखा गया गया है. न तो उनके पास कम्प्यूटर है, न प्रिंटर है और न ही इंटरनेट की सुविधा है विधायक योगेश्वर सिन्हा ने उन्हें आश्वस्त किया की जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री के साथ पटवारीयों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित करवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की सभी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा. आज जिला मुख्यालय के पटवारीयों की हड़ताल पंडाल ।में भाजपा नेता और पार्षद महेंद्र जैन पहुँचे. महेंद्र जैन ने अपने सम्बोधन में कहा की वे आंदोलन का समर्थन करने नहीं वरन भुइयाँ की समस्याओ को समझने आये है ताकि उचित फोरम में समस्याओं को रख सके और उसका निदान खोजा जा सके. आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से संभाग अध्यक्ष श्री राम दीवान, जिला अध्यक्ष संतोष सोनी, तहसील अध्यक्ष द्वय चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, खम्मन साहू, रामकुमार साहू, संतोष चंद्राकर, कृष्णा साहू, हरीश चंद्राकर, अरविन्द चंद्राकर आदि उपस्थित थे